महाकुंभ पर देहरादून से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें श्रद्धालु कब से कर सकेंगे सफर

इस बार महाकुंभ मेले में 35 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में लोगों के यहां पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि लोग आसानी से महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आराम से प्रयाराज पहुंच सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ के लिए रेलवे की 3000 स्पेशल ट्रेन
देहरादून:

दुनिया में आस्था का सबसे बड़ा संगम है महाकुंभ. संगम नगरी प्रयागराज में 2025 महाकुंभ जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके लिए प्रयागराज पूरी तरह सज चुका है. देश-दुनिया से श्रद्धालुओं और साधु-संतों के यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है.  महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों के ठहरने के लिए शहर से लेकर संगम पर रहने का इंतजाम किए गए हैं. इस बार महाकुंभ मेले में 35 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में लोगों के यहां पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि लोग आसानी से महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आराम से प्रयाराज पहुंच सकें.

महाकुंभ पर देहरादून से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने का मन बना रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन जनवरी और फरवरी में अलग-अलग तारीखों में छह फेरे लगाएगी. महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में उत्तराखंड से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की ये स्पेशल ट्रेन हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन होते हुए प्रयागराज के पास स्थित फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी.

कब और कहां से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को देहरादून से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी. कुंभ के लिए चलने वाले ये स्पेशल ट्रेन रात 11:50 बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी. फाफामऊ से देहरादून स्टेशन के लिए ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे चलेगी और रात 9:30 बजे यहां पहुंचेगी. 18 जनवरी से 23 फरवरी तक ट्रेन छह फेरे लगाएंगी. 

Advertisement

महाकुंभ के लिए रेलवे चला रहा 3000 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के आयोजन को लेकर यूपी सरकार की तरफ से भव्य तैयारियां की जा रही है. वहीं रेलवे ने भी लोगों की सुविधा के लिए बंदोबस्त किए हैं. मेले के दौरान रेलवे ने 10,000 से ज्यादा रेगुलर जबकि 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. इन 3,000 स्पेशल ट्रेन में से 1800 ट्रेन छोटी दूरी के लिए, 700 ट्रेन लंबी दूरी के लिए और 500 से ज्यादा ट्रेन रिंग रेल पर चलाई जाएंगी. रेलवे श्रद्धालुओं के सफर को आरामदायक बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: दिल्ली में BJP का CM कौन?, वीरेंद्र सचदेवा का जवाब | Virendra Sachdeva Exclusive