चारधाम यात्रा में भूस्खलन, जौनपुर के पिता-पुत्री की कैंची धाम के रास्‍ते में दर्दनाक मौत

20 जून को हरिशंकर गुप्ता समेत कुल 15 लोगों की एक टोली चारधाम दर्शन के लिए रवाना हुई थी. शवों का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार:

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 40 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता और उनकी 7  साल की बेटी ख्याति उर्फ बिट्टू की भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में दबने से मौत हो गई. यह हादसा सोमवार को दिन में करीब 3 बजे यमुनोत्री से कैंचीधाम जाते समय हुआ. इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं कस्बे में भी शोक की लहर फैल गई है. 

हरिद्वार में होगा अंतिम संस्‍कार 

बताया जा रहा है कि 20 जून को हरिशंकर गुप्ता समेत कुल 15 लोगों की एक टोली चारधाम दर्शन के लिए रवाना हुई थी. यात्रा के क्रम में यह दल यमुनोत्री दर्शन के बाद कैंचीधाम की ओर पैदल बढ़ रहा था तभी पहाड़ी रास्ते में अचानक भारी भूस्खलन हो गया. मलबे की चपेट में आने से हरिशंकर गुप्ता और उनकी मासूम बेटी ख्याति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


दल में शामिल बाकी यात्रियों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया. राहत एवं बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव मलबे से निकाले गए. शवों का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा. 

हरिशंकर गुप्ता कस्बे में एक सम्मानित व्यक्ति माने जाते थे. उनके असामयिक निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. उनकी मासूम बेटी ख्याति की मौत से लोगों की आंखें नम हैं. परिवार के बाकी सदस्य बदहवास हालत में हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |US Attack On Venezuela |Bharat Ki Baat Batata Hoon: US की डेल्टा फोर्स Putin को उठाएगी!
Topics mentioned in this article