4 days ago
देहरादून:

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल (Asha Nautiyal) ने बड़े अंतर से चुनाव अपने पक्ष में किया है. कांग्रेस को केदारनाथ सीट से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन एक बार फिर उसे यहां झटका लगा है. केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल 5623 वोट से जीत चुकी हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्‍न का दौर शुरू हो गया है. जैसे-जैसे रुझान आने शुरू हुए, वैसे ही बीजेपी की जीत लगभग पक्की हो गई थी.

इस बार इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस में कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण खाली हुई थी. कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत तो बीजेपी से पूर्व विधायक आशा नौटियाल केदारनाथ के चुनावी मैदान में आमने-सामने थे. इस सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत को मिलाकर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नौटियाल और रावत दोनों पूर्व में भी केदारनाथ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

बीजेपी के लिए क्यों अहम केदारनाथ सीट

अयोध्या और बद्रीनाथ में हुए चुनाव के बाद सबकी नजर केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव नतीजों पर टिकी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के लिए केदारनाथ उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है,  तो कांग्रेस इस चुनाव को जीतकर अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन फिर से वापस करना चाहती थी. यही वजह है  केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाया. लेकिन आखिर में बाजी बीजेपी के हाथ लगी.

बाबा के गढ़ में बीजेपी का दबदबा

केदारनाथ विधानसभा सीट भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर अब तक पांच बार चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी तीन बार और कांग्रेस ने दो बार जीत हासिल की है. इसी पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने रही है. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. 

LIVE UPDATES: 

Nov 23, 2024 14:41 (IST)

केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत

केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल 5623 वोट से जीत चुकी हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्‍न का दौर शुरू हो गया है.

Nov 23, 2024 13:42 (IST)

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव नतीजे

भाजपा की आशा नौटियाल को 23130 मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 18031, उक्रांद के आशुतोष भंडारी को 1301, पीपीआई (डी) के प्रदीप रोशन को 477, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान को 9266 और आरपी सिंह को 486 वोट मिल चुके हैं.

Nov 23, 2024 12:50 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत लगभग पक्की

केदारनाथ उपचुनाव परिणाम ;  अब तक जो वोटों की गिनती हुई है, उसमें भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी उम्मीदवार नौटियाल काफी आगे है. जिससे उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही है.

Nov 23, 2024 12:04 (IST)

केदारनाथ सीट पर कुछ ही राउंड की गिनती बाकी

केदारनाथ उपचुनाव रिजल्ट : केदारनाथ सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं. अब वहां कुछ ही राउंड की गिनती बाकी रह गई है. 

Nov 23, 2024 10:42 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों की तैनाती की गयी है और बिना प्रवेश पत्र के किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. इसके अलावा मतगणना केंद्र के अंदर किसी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति भी नहीं है.

Nov 23, 2024 10:07 (IST)

उत्तराखंड उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल कितने वोटों से आगे

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपुचनाव में दूसरे दौर की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आशा नौटियाल आगे हैं. शुरुआती बढ़त हासिल करते हुए, वह दूसरे दौर की मतगणना के अंत में कांग्रेस के मनोज रावत से 1,005 मतों से आगे हैं. रुद्रप्रयाग जिले की यह विधानसभा सीट इस साल जुलाई में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद रिक्त हो गई थी.

Advertisement
Nov 23, 2024 10:03 (IST)

केदारानथ में बीजेपी निकली आगे

केदारनाथ उपचुनाव के जो नतीजे आ रहे हैं, उनके रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस फिलहाल पिछड़ी हुई है.

Nov 23, 2024 09:03 (IST)

केदारनाथ में किसके हाथ लगेगी बाजी

भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में दोनों ही दलों ने मतदाताओं द्वारा उनके पक्ष में मतदान का दावा किया है. लेकिन, किसका दावा सही साबित होगा, यह आज शाम तक साफ हो जाएगा.

Advertisement
Nov 23, 2024 08:29 (IST)

केदारानथ में बीजेपी निकली आगे

केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अभी तक के जो रुझाने सामने आए हैं, उनमें बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं कांग्रेस फिलहाल पीछे चल रही है. हालांकि ये बेहद ही शरुआती रुझान है. इसमें वक्त के साथ तब्दीलियां आती रहेगी.

Nov 23, 2024 07:49 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर

इस बार इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण खाली हुई है. कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत तो बीजेपी से पूर्व विधायक आशा नौटियाल केदारनाथ के चुनावी मैदान में आमने-सामने है. 

Advertisement
Nov 23, 2024 07:48 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे आज

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इस बार इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण खाली हुई है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में वो Candidates जिनकी जमानत राशि तक नहीं बच पाई | City Centre