हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, रील बनवाने के चक्कर में गहरे पानी में डूबा शख्स, वायरल हो रहा मौत का वीडियो

हले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब रील और वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसा ही ये ताजा मामला अब हरिद्वार से सामने आया है. वीडियो बनवाने में विकास इतना व्यस्त हो गया कि उसे ये तक होश नहीं रहा कि वह गहरे पानी में पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गंगनहर में डूबने से शख्स की मौत.

उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी घाट से एक दर्दनाक हादसा हो गया. रील बनवाने के चक्कर में एक शख्स गंगनहर में डूब (Hariwdar Drowning Video) गया. दरअसल वह शख्स नहर में नहाते हुए अपना वीडियो अपने ही एक दोस्त से बनवा रहा था. वीडियो बनवाने में वह इतना मशरूफ हो गया कि उसे यह तक समझ ही नहीं आया कि गहरे पानी में बनी रेलिंग को पार करते हुए वह आगे पहुंच चुका है. देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया. लड़के शव पुलिस ने पथरी पावर हाउस से बरामद कर लिया है. 

वीडियो बनवाने के चक्कर में नहर में डूबा शख्स

पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है.यूपी के सहारनपुर का रहने वाला 40 साल का  विकास अपने दोस्तों प्रमोद कुमार, सागर, विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार घूमने गया था. ये सभी लड़के नहाने के लिए गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में पहुंच गए.

Advertisement

रेलिंग पार करते ही पानी में डूबा शख्स

विकास नहाने के लिए गंगनहर में उतर गया. इस दौरान उसका दोस्त मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा. इसी बीच विकास तैरते हुए रेलिंग पार कर आगे की तरफ जाने लगा. जैसे ही वह कुछ ही दूरी पर पहुंचा वहां पानी का बहाव बहुत तेज था. वह पानी के बहाव से खुद को बचा न सका और कुछ ही सेकंड में डूबकर लापता हो गया. उसके दोस्त कुछ भी नहीं कर सके.

Advertisement

रील-वीडियो बनवाने के चक्कर में गई जान

ऐसा बहुत बार देखा गया है कि रील और वीडियो बनाने के चक्कर में नौजवानों को होश ही नहीं रहता कि वह किस तरफ बढ़ रहे हैं. पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब रील और वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसा ही ये ताजा मामला अब हरिद्वार से सामने आया है. वीडियो बनवाने में विकास इतना व्यस्त हो गया कि उसे ये तक होश नहीं रहा कि वह गहरे पानी में पहुंच गया है.जब तक वह कुछ समझ पाता वह पानी में डूब गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Landslide: सियाठी गांव तबाह, 225 मकान ज़मींदोज़, मंडी के हालात पर NDTV Ground Report