हरिद्वार:
उत्तराखंड के हरिद्वार से गजराज यानी हाथी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गजराज सड़क किनारे एक दुकान से पहले आटे का बोरा उठाते दिख रहे हैं और बाद में उसे सड़क पर रखकर खाते दिखा. इसके बाद वह बगैर किसी को कुछ किए जंगल की तरफ चला गया.
हाथी के बाजार में आने और आटा खाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो जमकर वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि हरिद्वार का अधिकांश क्षेत्र जंगल से लगा हुआ है और राजाजी टाइगर रिजर्व भी लगा हुआ है.जिस वजह से जंगली जानवर खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं , मगर वन विभाग इनको आबादी क्षेत्र में आने से रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है .
Featured Video Of The Day
Vice President Elections से पहले NDA Candidate CP Radhakrishnan पर क्या बोले Sudarshan Reddy ?