उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश से हाहाकार, 4 की मौत, प्रशासन अलर्ट

बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बहाव की चपेट में आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

हल्द्वानी में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ज्यादातर नदियां-नाले उफान पर है. नगर आयुक्त ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी, आपात टीमें अलर्ट मोड में हैं.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बहाव की चपेट में आ गई. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और बाकी तीन लोगों का उपचार चल रहा है.

किन जगहों पर नालों का बहाव तेज

नहर का तेज बहाव होने के चलते कार बह गई. शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है. इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में डटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि “स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. निगम द्वारा पहले से ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, जिस कारण अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी है.

आपात स्थिति से निपटने की कितनी तैयारी

जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां टीमें तुरंत पहुंच रही हैं. ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की कई टीमें शहरभर में तैनात हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं. शहरवासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें.

Featured Video Of The Day
Kerala Local Body Election Results 2025: तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत | Breaking
Topics mentioned in this article