Ground Report: धरती में समाए कल्प केदार प्रकट हो जाएंगे! जानें ऐसा क्यों बोल रहे धराली के गांववाले

उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त को आई भीषण आपदा ने पूरे गांव के भूगोल को बदल दिया है. NDTV की टीम इस समय धराली में मौजूद है. शनिवार को NDTV टीम धराली में स्थित ऐतिहासिक कल्प केदार मंदिर के स्थान पर पहुंची, जो अब मलबे के नीचे समाधि ले चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
धराली से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त को आए सैलाब ने कल्प केदार मंदिर सहित पूरे इलाके को मलबे में दफन कर दिया.
  • कल्प केदार मंदिर प्राचीन पांडवकालीन था. यहां कुल 240 छोटे मंदिर थे, जो अब लुप्त हो चुका है.
  • मंदिर का आधा हिस्सा पहले से जमीन के नीचे था, 12 फीट खुदाई कर मंदिर के कुछ हिस्से को बाहर निकाला गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धराली (उत्तराखंड):

Dharali Kalp Kedar Mandir: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में 5 अगस्त को आए भीषण सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया. इस गांव में कल्प केदार का एक ऐतिहासिक मंदिर था. जो अब मलबे में समाधि ले चुका है. ग्राउंड जीरो पर पहुंची एनडीटीवी की टीम उस जगह पर भी पहुंची, जहां 5 अगस्त को दोपहर से पहले तक कल्प केदार मंदिर हुआ करता था. लेकिन आज यहां केवल बड़े-बड़े पत्थरों का ढेर लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहीं भगवान कल्प केदार का मंदिर था. जो अब मलबे के नीचे जा चुका है.

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर फिर से सुरक्षित बाहर निकलेगा. एनडीटीवी से स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि धरती में समाया मंदिर टूटा नहीं होगा. वह सुरक्षित होगा. वह इसी शैली में बना है. बरसों पहले भी मंदिर धरती के अंदर से सुरक्षित निकला था.

कल्प केदार मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग.

पुजारी ने कहा- हम लोग उन्हीं के सहारे यहां रहते थे

कल्प केदार के पुजारी प्रथम सिंह पवार ने कहा कि पांडवों ने यहां 240 मंदिर बनाए थे. हम लोगों रोज शाम 7 बजे यहां आरती किया करते थे. उन्होंने सरकार से मांग की इस मलबे से मंदिर को बाहर निकालें. हम लोग उन्हीं के सहारे यहां जीते थे. पूरे गांव के लोग और टूरिस्ट भी यहां आते थे. मंदिर 15 से 20 फीट नीचे थे. शिवलिंग सफेद रंग का था.

Advertisement

यह वहीं जगह है, जहां कल्प केदार मंदिर था.

कल्प केदार में 240 छोटे-छोटे मंदिर थे

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि हजारों साल से यह मंदिर था. इस मंदिर का जिक्र केदार खंड में भी था. यहां पर 240 छोटे-छोटे मंदिर थे. लेकिन पहले के हादसों में कई मंदिर लुप्त होते गए. पांडवों ने यहां पर यह मंदिर बनाया था. कहा जाता है कि पांडवों के ब्रह्म हत्या, पितृ हत्या, महाभारत युद्ध के हुए हत्याओं के पापों से मुक्ति के लिए यहां मंदिरों का निर्माण किया गया था.

Advertisement
Advertisement


कल्प केदार अब समाधि में पहुंच चुका है. हालांकि लोगों का कहना है कि वो कल्प केदार को मलबे से बाहर निकालेंगे और पहले की तरह से फिर यहां पर पूजा होगी. कल्प केदार मंदिर आधा पहले भी मलबे में डूब चुका था. लेकिन फिर भी यहां पूजा हुआ करती थी.

Advertisement

12 फीट की खुदाई के बाद निकाला गया था कल्प केदार मंदिर

धराली का कल्प केदार मंदिर के आधा हिस्से को सतह से करीब 12 फुट नीचे खोदकर बाहर निकाला गया था. मंदिर का आधा हिस्सा पहले से धरती के नीचे ही था. लेकिन 5 अगस्त को आए सैलाब ने अब कल्प केदार को पूरी तरह से मलबे के नीचे दफन कर दिया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि जैसे केदार नाथ मंदिर का पुननिर्माण हुआ वैसे ही कल्प केदार का भी पुननिर्माण होना चाहिए.

मंदिर का शिखर नजर आने पर हुई थी खुदाई

भागीरथी नदी के किनारे स्थित धराली का कल्प केदार मंदिर न सिर्फ प्राचीन वास्तुकला और समृद्ध इतिहास का प्रतीक था, बल्कि इलाके में आई भीषण महाआपदा का सबूत भी था. स्थानीय लोग और इतिहासकार बताते हैं कि ये मंदिर कभी 240 मंदिरों के समूह का हिस्सा हुआ करता थी. इन्हें पांडवकालीन बताया जाता है. बरसों पहले आई भीषण आपदा में ये मंदिर जमीन के नीचे दब गए. बाद में मंदिर का शिखर नजर आने के बाद खुदाई की गई.

मंदिर के आस-पास खुदाई कर शिवलिंग तक आने-जाने का रास्ता बनाया गया था.

5 अगस्त से पहले यहां रोज होती थी पूजा, अब सिर्फ पत्थर और मलबा

कल्प केदार मंदिर के आस-पास करीब 12 फुट तक खुदाई करके मंदिर के द्वार तक जगह बनाई गई. मंदिर के चारों तरफ मिट्टी हटाकर आने-जाने का रास्ता बनाया गया. 5 अगस्त से पहले तक मंदिर जमीन के नीचे आधा धंसा हुआ था. मंदिर में शिव की प्रतिमा स्थापित थी. आसपास नंदी, शेर आदि की प्रतिमाएं भी थी.

यह भी पढ़ें - धराली में जमीन में क्यों समा गए थे कल्प केदार? मंदिर में छिपी है धराली सैलाब की कहानी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के 'चाणक्य' का बड़ा दांव! Sharad Pawar के एक बयान से Delhi तक हड़कंप