VIDEO: हाथियों को हरिद्वार के रिहायशी इलाके में देख अटकी लोगों की सांसे, रास्ते में ही थम गई गाड़ियां

सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि पांच हाथी रास्ते से गुजरते दिख रहे हैं, जिन्हें देख आसपास के लोगों की सांसें अटक जाती है और वो जहां होते है वहीं रुक जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार की रिहायशी बस्तियों में जंगली जानवरों की आवाजाही सामान्य हो गई है
  • जगजीतपुर में हाल ही में पांच हाथियों का काफिला हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर देखा गया
  • हाथियों ने दो दिन पहले एक कार के साथ टक्कर की घटना को अंजाम दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरिद्वार:

उत्तराखंड के हरिद्वार की रिहायशी बस्तियो में जंगली जानवरों की आवाजाही अब कोई नई बात नहीं रही. स्थानीय निवासी इसे अपनी नियति मानकर जीने को मजबूर हैं. गनीमत ये है कि रिहायशी इलाकों में खुले आम घूम रहे ये जंगली जानवर अब तक हिंसक नहीं हुए है, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर कल्पना कीजिए कि क्या उत्पात होगा. भले ही लोग इस बात से सकून में हो लेकिन अब हालात धीरे-धीरे बदलते नजर आ रहे हैं.

जगजीतपुर में दिखा हाथियों का काफिला

हरिद्वार से सटे जगजीतपुर इलाके में एक के बाद एक पांच हाथियों का काफिला हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर आ गया. हाथियों की मौजूदगी ने राहगीरों की धड़कनें बढ़ा दीं. हालांकि लोगों ने समझदारी दिखाते हुए न कोई शोर किया, न उनका पीछा किया. बस चुपचाप उनके गुजरने का इंतजार करते रहे. स्थानीय लोगों के मन में डर पहले से ही बैठा हुआ है, क्योंकि दो दिन पहले एक हाथी ने एक कार के साथ जोर आजमाइश की थी, जिससे भय का माहौल बन गया था. इस घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

वन विभाग की सीमित तैयारी

वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद हाथियों की आवाजाही को रोकने या उनके मार्ग को बदलने में सफलता नहीं मिली है. विभाग का कहना है कि हाथी जंगल से निकलकर खेतों की ओर जा रहे हैं, जहां उन्हें खाने की पसंदीदा चीजें मिल जाती हैं.
हरिद्वार के निवासियों की चिंता अब बढ़ती जा रही है. असल में वे चाहते हैं कि वन विभाग इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले, ताकि शहर में जंगली जानवरों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: बरेली हिंसा के गुनाहगार, अब बुलडोजर से हिसाब! | UP News