- उत्तरकाशी में भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है
- उफनती रुपिन नदी के बीच में घंटों फंसा रहा ड्राइवर
- ग्रामीणों ने तुरंत मदद कर ड्राइवर को सुरक्षित निकाला
- उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगहों पर तबाही
पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कल देर शाम से हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, गंगा, यमुना और टौंस नदियों के साथ-साथ बरसाती गदेरे भी उफान पर हैं, जनपद के मोरी तहसील अंतर्गत लिवाड़ी-फ़िताडी मोटरमार्ग पर एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर सीधे रुपिन नदी में जा गिरा. हालांकि हादसे के वक्त वाहन में केवल ड्राइवर मौजूद था, जो वाहन के नदी में गिरते ही उसकी छत पर चढ़ गया.
उफनती नदी में जान बचाने की जद्होजह्द
ड्राइवर उफनती नदी के बीच घंटों वाहन की छत पर चढ़ रहा और अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करता रहा. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ड्राइवर उफनती नदी के तेज बहाव में जिंदगी और मौत के बीच वाहन की छत पर बैठा हुआ है और मदद की उम्मीद कर रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिना देर किए प्रशासन को सूचित किया.
गांववालों की समझदारी से बची ड्राइवर की जान
हालांकि प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए रस्सियों की मदद से चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि समय रहते राहत कार्य शुरू हो गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और ड्राइवर की जान बच गई. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहे.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है.
चार धाम की यात्रा स्थगित
सोमवार यानि सिर्फ आज के लिए मौसम की स्थिति को देखते हुए एक दिन के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है. पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है.
(एनडीटीवी के लिए नितिन चौहान की रिपोर्ट)