देहरादून में चंडीगढ़ नंबर की कार ने 6 लोगों को कुचला, चार की दर्दनाक मौत

Dehradun Accident : जिस कार ने लोगों को कुचला वो चंडीगढ़ नंबर की थी. इस कार में चार से पांच लोग सवार थे. हालांकि, अभी तक ये पहचान नहीं हो पाई है कि कार कौन चला रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देहरादून में तेज रफ्तार कार का कहर...
देहरादून:

Dehradun Accident : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार एक कार ने चार लोगों की जान ले ली. इस भीषण सड़क हादसे में कार 6 लोगों को कुचलते हुए निकल गई. इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कार कई लोगों को टक्‍कर मारते हुए निकल गई. 

रफ्तार का ये जानलेवा कहर देहरादून के साईं मंदिर के पास देखने को मिला. यहां स्कूटी सवार सहित पैदल लोगों को कुचलते हुए कार निकल गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आईजी गढ़वाल, एसएसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामला हिट एंड रन का बताया जा रहा है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. 

बताया जा रहा है कि जिस कार ने लोगों को कुचला वो चंडीगढ़ नंबर की थी. इस कार में चार से पांच लोग सवार थे. हालांकि, अभी तक ये पहचान नहीं हो पाई है कि कार कौन चला रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya