चट्टान खिसकने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे एक बार फिर छिनका में हुआ बंद, फिलहाल रोकी गई यात्रा

भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे छिनका में एक बार फिर से बंद हो गया है ,यहां पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है, जिस कारण से बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी

बारिश अक्सर पहाड़ी इलाकों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. बरसात शुरू होते ही पहाड़ों में चट्टान खिसकने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया. भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे छिनका में एक बार फिर से बंद हो गया है ,यहां पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क में आ गया है, जिस कारण से बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है.

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है जिस कारण से पहाड़िया दरक रही है, नतीजतन कई मुख्य मार्गों पर आवाजाही भी प्रभावित हो जाती है. बद्रीनाथ में भी सड़क बंद होने के कारण सैकड़ों की तादाद में तीर्थयात्री और यात्रा वाहन यहां पर दोनों ओर फंस गए हैं.

ये भी पढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पार्टी मुख्यालय में सभी मोर्चों के अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ बैठक

ये भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा : दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक को हटाया गया

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!
Topics mentioned in this article