उत्तर प्रदेश के आगरा में युवक और महिला की गला रेतकर हत्या

पुलिस ने बताया कि युवक और महिला के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे और इसकी जानकारी होने पर पति, देवर और ससुर ने कथित रूप से इस वारदात को अंजाम दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा के एत्माद्दौला थाने के सुशीलनगर में शुक्रवार को एक युवक और महिला की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवक और महिला के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे और इसकी जानकारी होने पर पति, देवर और ससुर ने कथित रूप से इस वारदात को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पत्नी के शव के पास पति रोने लगा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इसके बाद ससुर और देवर खुद ही थाने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

पुलिस ने बताय कि मरने वाले की पहचान शिवम और पूजा के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

इस बीच पुलिस ने बताया कि जगनेर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात भूरो देवी (30) नामक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News
Topics mentioned in this article