लखनऊ में CM आवास के पास चलती गाड़ी में रील बनाना पड़ा महंगा, स्टंटबाज युवक को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार वाहन को 26 साल का भुवनेश रघुवंशी चला रहा था. पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल करने वाली स्कार्पियो को भी सीज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन के मालिक की पहचान की
लखनऊ:

लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास लोहिया पथ पर एक युवक स्टंट करते हुए नजर आया. बीच सड़क पर युवक बेखौफ होकर गाड़ी का गेट खोलकर रील बनाते हुए दिखा. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल सोशल मीडिया में 1090 चौराहे पर चार पहिया वाहन से युवक के स्टंट करने का वायरल वीडियो हुआ. तत्काल संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन के मालिक की पहचान की गई. 

आरोपी को हिरासत में लिया

स्टंट करने वाले वाहन को चिन्हित कर स्टंट करने वाले युवक को पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार वाहन को 26 साल का भुवनेश रघुवंशी चला रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. स्टंट में इस्तेमाल करने वाली स्कार्पियो को भी सीज कर लिया गया है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर किया स्टंट

हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती मोटरसाइकिल पर एक युगल के स्टंट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था. आरोपियों पर पुलिस ने 53500 रुपये का चालान किया था. पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युगल चलती मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ नजर आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मोटरसाइकिल चला रहा है जबकि युवती आगे से युवक से लिपटी हुई है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इस युगल ने न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाला. इसी तरह से डाबरा गांव में कार से स्टंट कर रील बनाना युवक को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 58,500 का चालान किया था. वायरल वीडियो में एक युवक दरवाजे पर पैर रखकर खड़ा था. वहीं, दूसरा युवक मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime: पटना में थम नहीं रहा अपराध, अब रामकृष्ण नगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Topics mentioned in this article