तीन बच्चों की मौत के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम, BJP नेता योगेश रोहिला ने चारों को मारी थी गोली

Yogesh Rohila Case : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी थी. गोली लगने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सहारनपुर में भाजपा नेता योगेश रोहिला द्वारा अपने परिवार के खिलाफ किए गए अपराध में एक नई जानकारी सामने आई है. योगेश रोहिला की पत्नी नेहा की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे पहले, योगेश रोहिला ने शनिवार को अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारी थी, जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई थी.

सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी थी. गोली लगने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आरोपी ने गुनाह भी कबूल कर लिया

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी. साथ ही उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. लाइसेंसी पिस्टल के साथ पुलिस हिरासत में आए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके चलते कई बार पति पत्नी के बीच विवाद हो चुका था. उसने गुस्से में आकर पत्नी और बच्चों को गोली मार दी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त योगेश ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, उसकी पहली पत्नी का निधन वर्ष 2012 में हो गया था और फिर उसने वर्ष 2013 में नेहा से दूसरी शादी की थी, जिससे तीन बच्चे हुए.

गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से उस मामले के संबंध में पूछताछ की थी जो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोश के बाद दर्ज किया गया था. इलाहाबादिया अपराध शाखा के सामने पेश हुए, जहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई. इलाहाबादिया के साथ उनके वकील भी थे. 
 

Featured Video Of The Day
Neena Gupta ने समझाया Child Marriage Free India के लिए क्या करना जरूरी?