आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं बसपा कार्यकर्ता : मायावती

मायावती ने भतीजे को माफ कर दिया है. आकाश आनन्द को दोबारा उत्तराधिकारी घोषित किया गया है. मायावती ने कार्यकर्ताओं से आकाश आनन्द का हौसला बढ़ाने की अपील की है. देखना दिलचस्प होगा कि आकाश क्या इस बार बिना विवाद के कब तक पार्टी में रह पाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मायावती ने कार्यकर्ताओं से आकाश आनन्द का हौसला बढ़ाने की अपील की है

बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनन्द को दोबारा उत्तराधिकारी घोषित किया है. मायावती ने मंगलवार को पार्टी में गलती करने वालों को बाहर करने और सुधार के बाद वापस लिए जाने की परंपरा बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आकाश आनन्द का हौसला जरूर बढाएं. हालांकि मायावती ने पहले आनंद को विवादों के कारण पार्टी से निकाल दिया था लेकिन माफी मांगने के बाद उन्हें फिर से बसपा में शामिल कर लिया.

षड्यंत्र के बहकावे में आकर करते हैं गलती

मायावती ने मंगलवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “विदित है कि बसपा से जुडे़ कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की जिम्मेदारी से अलग करना तथा गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है.”

बाकी पार्टियों में भी यही होता है

बसपा प्रमुख ने अपनी पार्टी को रणनीति को समझाते हुए कहा, “उनमें (निकाले गये पार्टी सदस्यों) से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व आंदोलन के हित में उन्हें वापस भी लेना पड़ता है. जब से पार्टी बनी है, ऐसा किया जाता रहा है, ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है.”

Advertisement

स्वार्थी व बिकाऊ लोगों ने किया गलत प्रचार

मायावती ने अपने भतीजे का जिक्र करते हुए सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, “ लेकिन आकाश आनन्द के मामले में खासकर बहुजन समाज के कुछ ‘स्वार्थी व बिकाऊ' लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व पार्टी को कमजोर करने के लिए अपने दल व संगठन बनाये हुये हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन गलत प्रचार करते रहते हैं.”

Advertisement


आकाश आनन्द का बढाएं हौसला 

मायावती ने कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा, “ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें और आकाश आनन्द का अब हौसला बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट जाएं. इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए. ये पार्टी हित में है.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 35 साल बाद रखशंदा को Jammu Police ने वापस Pakistan भेजा, सुनाया दर्द
Topics mentioned in this article