ड्राइवर की तबियत बिगड़ने पर महिला ने खुद चलाई कार, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफें

महिला बीती 18 मार्च को अपनी दादी जिनकी उम्र 88 साल और अपनी मदर और अपनी छोटी बेटी अमायरा के साथ गुड़गांव से वापस लौट रही थी, तभी पालम ओवर ब्रिज के पास पहुंचने पर ड्राइवर की तबियत खराब होने लगी. जिसके बाद महिला ने खुद गाड़ी का स्टीयरिंग थाम लिया और खुद कैब चलाई. (एनडीटीवी के लिए पिंटू तोमर की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सोशल मीडिया पर एक महिला की रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह कैब चलाती हुई नजर आ रही है. दरअसल, गाजियाबाद के विजयनगर की रहने वाली हनी पीपल ने यह रील बनाई थी. हनी ने गुरुग्राम से कैब बुक की थी और अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थीं. इस दौरान कैब ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद हनी ने खुद स्टीयरिंग थाम लिया और ड्राइवर की मदद की. इस छोटी सी घटना को हनी ने रील के जरिए शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर एक बड़ा संदेश बन गई. 

कैब चलाते हुए ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी

हनी ने बताया कि यह घटना 18 मार्च की है, जब वह अपनी 88 साल की दादी, मां और छोटी बेटी अमायरा के साथ गुरुग्राम से गाजियाबाद लौट रही थीं. पालम ओवर ब्रिज के पास पहुंचने पर ड्राइवर की तबीयत खराब होने लगी. ड्राइवर बार-बार पानी पी रहा था और टैबलेट खा रहा था.  हनी ने ड्राइवर से उसका हालचाल पूछा, तो उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात बताई. इसके बाद हनी ने खुद कैब चलाने की पेशकश की.

हनी ने पालम से गाजियाबाद तक चलाई कैब

हालांकि, कमर्शियल गाड़ी होने के कारण ड्राइवर ने पहले मना किया, लेकिन हनी के रिक्वेस्ट करने पर उसने अनुमति दे दी. इसके बाद हनी ने पालम से गाजियाबाद तक कैब चलाकर अपने परिवार को सुरक्षित घर पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर की देखभाल भी की और रास्ते में गाड़ी रोककर उसे नींबू पानी पिलाया. ड्राइवर पीछे की सीट पर बैठा था, जबकि हनी ने स्टीयरिंग संभाली. इस पूरी घटना की रील हनी ने बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

हनी के ड्राइविंग स्किल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनकी हिम्मत और सूझबूझ को अलग-अलग अंदाज में सराह रहे हैं. रील में हनी को कैब चलाते और ड्राइवर की मदद करते देखा जा सकता है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. हनी ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह रील इतनी वायरल हो जाएगी और लोगों का इतना प्यार मिलेगा.

Advertisement

हनी चलाती हैं ब्यूटी पार्लर,

हनी अमायरा मेकओवर के नाम से इंस्टाग्राम हैंडल और ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. उन्होंने बताया कि रील को उन्होंने अचानक ही रास्ते में बनाया था. हनी का कहना है कि वह अपने मेकअप के काम को ही आगे ले जाना चाहती हैं. वह अपनी इस छोटी सी पहल के लिए मिल रहे लोगों के प्यार और परिवार-दोस्तों के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं. हनी की यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि मुश्किल वक्त में सही फैसला कितना बड़ा बदलाव ला सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध