यूपी में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध इलाके में एक क्लिनिक में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने के बाद दलित महिला की मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
भदोही (उत्तर प्रदेश):

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके में कथित तौर पर एक झोला छाप चिकित्सक के उपचार के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताय कि कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध स्थित एक क्लीनिक में गलत इंजेक्शन देने के कारण शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक (SHO) बृजेश कुमार मौर्या ने रविवार को परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि पत्ती देवी (48) की तबीयत ख़राब होने पर उसे पास में एक कथित डाक्टर राजन विश्वकर्मा के यहां ले जाया गया, जहां कुछ दवा देने के बाद चिकित्‍सक ने इंजेक्शन लगाया.

उन्होंने बताया कि इसके कुछ ही देर बाद महिला ने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों के हंगामा करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया महिला के पति रमा शंकर की तहरीर के आधार पर रविवार को कथित चिकित्‍सक राजन विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास चिकित्सा से सम्बंधित कोई डिग्री नहीं मिली.

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article