अलीगढ़ बनेगा हरिगढ़? जानें जिला पंचायत अध्‍यक्ष की नाम बदलने की मांग पर सीएम योगी ने क्या कहा

विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का अनुरोध किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजय सिंह का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ अवश्य होगा.
अलीगढ़ :

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों के दौरान कई शहरों के नाम बदले गए हैं. अब नाम परिवर्तन को लेकर प्रदेश में बार फिर सियासत गर्मा गई है. अलीगढ़ की जिला पंचायत अध्‍यक्ष विजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अलीगढ़ का नाम "हरिगढ़" करने की मांग दोहराई है. उन्होंने मुख्यमंत्री को एक औपचारिक पत्र सौंपा है और और उनका दावा है कि इसे लेकर उन्‍हें सकारात्मक आश्वासन भी मिला है. 

विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का अनुरोध किया था. 

उन्‍होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी से एक हफ्ते पहले मिली थी, मैं लेटर लेकर गई थी कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होना चाहिए. 2021 में जब मैं जिला पंचायत अध्‍यक्ष बनी थी तब पहली मीटिंग में सभी जनप्रतिनिधियों ने इसका प्रस्ताव पास किया था. मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि सही समय पर आपकी बात पूरी की जाएगी.”

हरिगढ़ का प्रस्‍ताव किया गया था पारित: विजय सिंह

विजय सिंह ने बताया कि 2021 में जब वे जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं तो पहली ही बैठक में अलीगढ़ के सभी विधायक और सांसदों ने "हरिगढ़" नाम के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा था. अब जब उनका कार्यकाल केवल एक साल बचा है, उन्होंने इसे दोबारा मुख्यमंत्री के सामने उठाया है. 

विजय सिंह का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि "सही समय पर इस मांग को पूरा किया जाएगा और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ अवश्य होगा." 

उत्तर प्रदेश में बदले गए कई शहरों-जगहों के नाम

उत्तर प्रदेश में कई शहरों और जगहों के नाम बदले गए हैं. यूपी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर के प्रयागराज किया है. वहीं फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्‍या किया गया है. साथ ही मुगलसराय स्‍टेशन अब पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के नाम से जाना जाता है तो झांसी रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्‍मीबाई रेलवे स्‍टेशन किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India