मेरठ की तरह ही ड्रम में... यूपी में महिला ने पति को दी  धमकी, जानें फिर क्या हुआ

आरोपी महिला का पति धर्मेंद्र कुशवाहा जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) हैं. उन्होंने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने पति को दी जान से मारने की धमकी
गोंडा:

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गोंडा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को धमकी देते हुए मेरठ हत्याकांड की तरह ही उसे भी टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल देगी. इस घटना के सामने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में हमे दोनों ही तरफ से शिकायत मिली है. हम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. 

देखें वीडियो

आपको बता दें कि जिस महिला ने अपने पति को धमकी दी है वो मूल रूप से झांसी की रहने वाली और वर्तमान में गोंडा में रह रही है. उनके पति धर्मेंद्र कुशवाहा जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) हैं. धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्य से प्रेम विवाह किया था.बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन चार पहिया वाहन खरीदे और किश्तें चुकाते रहे.

Advertisement

धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया. इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आई और कोविड-19 के दौर में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके रिश्ते और गहरे हो गए. धर्मेंद्र कुशवाह ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद जब उसने माया से इसके बारे में पूछा तो उसने पहले उसे धमकी दी औऱ बाद में घर छोड़कर चली गई.  बाद में 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई. 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई. कुशवाह ने इस संबंध में 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

मेरठ में क्या कुछ हुआ था 

आपको बता दें कि मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की पहले बेरहमी से हत्या की थी और बाद में उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर सीमेंट के साथ ड्रम में डाल दिया था. इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों फिलहाल जेल में  हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam terror attack: लश्कर ने ली जिम्मेदारी, Amit Shah जल्द श्रीनगर रवाना होंगे
Topics mentioned in this article