उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गोंडा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को धमकी देते हुए मेरठ हत्याकांड की तरह ही उसे भी टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल देगी. इस घटना के सामने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में हमे दोनों ही तरफ से शिकायत मिली है. हम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो
आपको बता दें कि जिस महिला ने अपने पति को धमकी दी है वो मूल रूप से झांसी की रहने वाली और वर्तमान में गोंडा में रह रही है. उनके पति धर्मेंद्र कुशवाहा जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) हैं. धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्य से प्रेम विवाह किया था.बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन चार पहिया वाहन खरीदे और किश्तें चुकाते रहे.
धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया. इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आई और कोविड-19 के दौर में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके रिश्ते और गहरे हो गए. धर्मेंद्र कुशवाह ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद जब उसने माया से इसके बारे में पूछा तो उसने पहले उसे धमकी दी औऱ बाद में घर छोड़कर चली गई. बाद में 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई. 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई. कुशवाह ने इस संबंध में 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी.
मेरठ में क्या कुछ हुआ था
आपको बता दें कि मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की पहले बेरहमी से हत्या की थी और बाद में उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर सीमेंट के साथ ड्रम में डाल दिया था. इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों फिलहाल जेल में हैं.