तीनों का DNA एक...; बाबर, संभल और बांग्लादेश का जिक्र कर CM योगी ने किस पर बोला हमला

रामायण मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या में बाबर के सिपेहसालार ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. (एनडीटीवी के लिए प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सीएम योगी अयोध्या में 43वें रामायण मेला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने देश का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम ने लोगों को जोड़ा था, समाज को जोड़ा था. अगर इस जोड़ने के काम को हमने महत्व दिया होता. समाज के दुश्मनों की रणनीति को सफल नहीं होने देते तो ये देश कभी गुलाम नहीं होता. हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते. हमारी आपसी एकता में बाधा डालने वाले लोग सफल रहे और उन्हीं के जींस आज भी है जो जाति के नाम पर राजनीति करके सामाजिक ताने बाने को छिन्न करने का काम कर रहे हैं. 

बाबर, संभल और बांंग्लादेश पर क्या बोले सीएम

रामायण मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या में बाबर के सिपेहसालार ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे."

Advertisement

अयोध्या सांस्कृतिक रूप से विश्व में आगे बढ़ रहा

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की पावन पुरी में से प्रथम पुरी है. हजारों वर्षों से विश्व मानवता का मार्ग अयोध्या ने प्रशस्त किया. अयोध्या एक ऐसी भूमि है जहां कोई युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता. अयोध्या के नागरिकों के प्रति श्री राम ने अपना अनुराग व्यक्त किया था. अयोध्या ने उनके साथ न्याय नहीं किया, लेकिन श्रीराम ने हर प्रकार का संरक्षण दिया.  अयोध्या सांस्कृतिक रूप से विश्व में आगे बढ़ रहा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में हम सभी सहयोग करेंगे.

Advertisement

समाजवादी लोग परिवारवादी हो गए

इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि विष्णु के अवतार हैं भगवान राम. जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के करकमलों से 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए. श्रीराम के प्रति हमारा क्या भाव है उसको गांव गांव में तुलसी कृत रामचरित मानस रामलीला से जाना जा सकता है. डॉक्टर लोहिया राजनीति में आदर्श माने जाते हैं, आज के समाजवादी लोग परिवारवादी हो गए है, गुंडों के संरक्षण के बिना रह नहीं सकते हैं. ये लोग आपको बांट कर काटने का काम कर रहे हैं. हमने प्रभु को आराध्य माना है तो उनके आदर्श को उनके अनुरूप रखना होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case