शादी,बेवफाई और धमकी...बदांयू में रमेश की मौत का कौन जिम्मेदार?

परिजनों का आरोप है कि रमेश की पत्नी हिमांशी ने घरवालों को नशा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार होने की साजिश रची, जिसके बाद रमेश सदमे में डूब गया और उसने अपनी जान गंवा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदायूं:

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कस्बे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां शादी के महज 18 दिन बाद एक नवविवाहित युवक रमेश की मौत हो गई. न बीमारी, न हादसा, बल्कि पत्नी के धोखे और ससुराल पक्ष की धमकियों ने उसकी जिंदगी छीन ली.

परिजनों का आरोप है कि रमेश की पत्नी हिमांशी ने घरवालों को नशा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार होने की साजिश रची, जिसके बाद रमेश सदमे में डूब गया और उसने अपनी जान गंवा दी. परिवार के अनुसार, हिमांशी की बेवफाई ने रमेश को भीतर तक तोड़ दिया. वह खाना, पानी और नींद तक छोड़ चुका था. सात दिनों तक वह घर से दूर रहा, खुद को दुनिया से अलग-थलग कर लिया.

 परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष की धमकियां भी रमेश के लिए असहनीय थीं, जिसने उसके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया. आखिरकार, 15 जून 2025 को रमेश ने दम तोड़ दिया. परिवार ने गम में डूबकर बिना पुलिस को सूचित किए उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है.
दातागंज कोतवाली के इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी बाद में मिली.

 प्रारंभिक जांच में पता चला कि रमेश की मौत सदमे और मानसिक तनाव के कारण हुई हो सकती है. हालांकि, परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हिमांशी और उसके प्रेमी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है ताकि धमकियों के आरोपों की सत्यता जांची जा सके.

ये भी पढ़ें-: महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने बिगाड़ दी चाल

Featured Video Of The Day
SIR Breaking | Bihar के बाद पूरे देश में S.I.R. Bengal, Assam समेत इन राज्य को शामिल किया जाएगा
Topics mentioned in this article