दोस्तों ने खुद को फंसता देखा तो एक साथी को हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंक दिया, जानिए पूरा मामला 

Kanpur Crime Story: यूपी के कानपुर में दोस्तों ने ही एक दोस्त की जान ले ली. ट्रांसफॉर्मर चोरी में झुलसे दोस्त को बचाने की बजाए गंगा नदी में फेंक आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कानपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Kanpur Crime Story: कानपुर में ट्रांसफॉर्मर चोरी करने के दौरान एक युवक (चोर) करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से जल गया तो उसके साथियों ने उसके हाथ पैर बांधकर जिंदा ही गंगा नदी में फेंक दिया. हिमांशु के न मिलने पर उसकी मां मंजू देवी ने 31अक्टूबर को ग्वालटोली थाने में दोस्त शान अली, असलम, विशाल और रवि पर संदेह जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने चोरों के गिरोह के सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ADCP कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि ग्वालटोली निवासी 22 वर्षीय हिमांशु कबाड़ी का काम करता है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर चोरों के गैंग से जुड़ा है. इससे पहले भी वह ट्रांसफॉर्मर चोरी के केस में जेल जा चुका है.

26 अक्टूबर को वह गुरुदेव पैलेस चौराहे पर ट्रांसफॉर्मर चोरी करने का प्रयास कर रहा था. चोरी करते वक्त हिमांशु को करंट लग गया. इसके बाद उसके चोरी के साथियों एफएम कालोनी निवासी शान अली, सिविल लाइंस निवासी असलम, ग्वालटोली निवासी विशाल और रवि के हाथ पांव फूल गए. चारों दोस्तों ने हिमांशु के हांथ-पैर बांधकर शुक्लागंज पुल से गंगा नदी में मरणासन्न हालत में फेंक दिया.

पुलिस ने शान, असलम और विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई. आरोपियों के बयान की तस्दीक के लिए गुरुदेव पैलेस ट्रांसफार्मर चोरी वाले स्थान की जांच की गई. जांच में चारों युवक हिमांशु को ऑटो से लादकर ले जाते दिख रहे हैं.पुलिस ने जांच की तो शुक्लागंज वाले रूट की भी बात सही निकली. इससे साफ हो गया कि हिमांशु को गंगा में फेंका गया है. शव की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. इधर पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: CM रेखा के हमलावर का AAP से कनेक्शन Atishi बोलीं- ये AI से बनाया