लखनऊ में भाई ने किया मां और जिन चार बहनों का कत्ल, उनके शवों को क्यों लाया गया संभल,पढ़ें क्या है पूरी कहानी

लखनऊ में जिन पांच लोगों की हत्या की गई थी, उनके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संभल से भी है लखनऊ मर्डर का कनेक्शन
लखनऊ:

लखनऊ एक होटल में एक महिला समेत जिन चार लड़कियों की हत्या कर दी गई थी उनका अब संभल कनेक्शन निकलकर सामने आया है. लखनऊ में अरशद नाम के आरोपी ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार भी कर लिया है. इन शवों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी अब सामने आया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसकी सबसे छोटी बेटी की मौत गला दबाने के कारण दम घुटने से हुई. वहीं, तीन अन्य बहनों की मौत का कारण शॉक और अत्यधिक रक्तस्राव (हैमरेज) बताया गया है. मौत के कारणों की अधिक विस्तृत जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है, ताकि आगे की पुष्टि की जा सके.

क्या है इसका संभल कनेक्शन? 

आगरा में रहने वाले जिन पांच लोगों की हत्या लखनऊ के होटल में की गई उनके रिश्तेदार संभल में भी रहते हैं.  बताया जा रहा है कि जिस महिला की हत्या की गई उनकी मां का घर (मायका) संभल में ही था. इस घटना के दो दिन बाद अब इसी वज से सभी के शवों को संभल लाया गया है. संभल में इनके शवों के आते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. इन सभी शवों को संभल में ही आज सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. 

छह साल पहल छोड़ दिया था मायका

लखनऊ में जिस आसमा की हत्या की गई थी उसका मायका संभल में ही था. संभल में उसे जानने वाले लोग बताते हैं कि आसमा ने छह साल पहले ही संभल आना छोड़ दिया था. ससुराल और मायका पक्ष के बीच बढ़ती दूरी की वजह से आसमा अपने पिता के निधन पर भी संभल नहीं गई थी. आसमा का निकाह वर्ष 2000 में आगरा के रहने वाले बदर साथ किया था. आसमा छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी.

Advertisement

क्या है पूरा मामला...

लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक होटल में एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी थी. आरोपी बेटे अरशद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. एक वीडियो में अरशद ने कबूल किया कि उसने अपनी बहनों की हत्या की क्योंकि बस्ती के लोग उसके परिवार को परेशान कर रहे थे और उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश रच रहे थे. उसने यह भी आरोप लगाया कि बस्ती वालों ने उनके घर छीन लिए और उन्हें बेघर कर दिया.

Advertisement

अरशद के अनुसार उसका परिवार बस्ती वालों की हरकतों से तंग आ चुका था और इसलिए वे धर्म परिवर्तन करने की सोच रहे थे. उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई थी. पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. आरोपी ने बताया कि पारिवारिक कलह और बस्ती वालों द्वारा उत्पीड़न के चलते एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mamata Banerjee on Murshidabad Violence | National Herald Case | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article