UP वायरल की चपेट में : फिरोजाबाद में खतरनाक डेंगू का कहर, कूलर चलाने पर लगाई गई रोक

कई जगहों पर हालात ऐसे हैं कि मरीजों को अस्पताल तक लाने के लिए साधन नहीं मिल पा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग पैदल ही मरीजों को अस्पताल लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू से 50 मौतों के बाद वहां के डीएम ने एक महीने के लिए कूलर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. विशेषज्ञों ने जांच में पाया है कि वहां कूलर के पानी में बहुत ही खतरनाक रक्तस्रावी डेंगू की प्रजाति से बीमारी फैली है. इस डेंगू में बच्चों की प्लेटलेट्स बहुत जल्दी कम हो जाती हैं, जिनसे उनकी मौत हो जाती है. पूरा यूपी इस वक्त वायरल बुखार की चपेट में है.

कई जगहों पर हालात ऐसे हैं कि मरीजों को अस्पताल तक लाने के लिए साधन नहीं मिल पा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग पैदल ही मरीजों को अस्पताल लेकर आ रहे हैं. वहीं, कई लोगों को अपने परिवार वालों के शवों को ले जाने के लिए भी साधन नहीं मिल पा रहे हैं. 

फिरोजाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया, 'हमें WHO की टीम ने बताया कि ये डेंगू Hemmorrhagic (रक्तस्रावी) डेंगू है. और बहुत खतरनाक तरीके का डेंगू है. और इसमें बच्चों की प्लेटलेट्स अचानक से गिरती हैं और खून आना शुरू हो जाता है.'

Advertisement

फिरोजाबाद में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. जबकि भाजपा विधायक मनीष असीजा कहते हैं कि मरने वालों की तादाद 60 से ज्यादा है. इनमें ज्यादात्तर बच्चे हैं. यहां सीएमओ दफ्तर में विशेषज्ञ इस पर माथापच्ची कर रहे हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से 5 विशेषज्ञ और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के 3 विशेषज्ञ भेजे गए हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि यहां कूलर के पानी में डेंगू के मच्छर पल रहे हैं. 

Advertisement

राज्य के कीटविज्ञानशास्री डॉ. सुदेश कुमार ने बताया, 'जो मुख्य कारण है वो कूलर है. ये बड़े-बड़े कूलर हैं और उसमें Aedes Aegyti की प्रजाति है. तो जिलाधिकारी महोदय ने एक महीने तक यहां फिरोजाबाद में कूलर में पानी भरना प्रतिबंधित कर दिया है. और आम नागरिकों से अनुरोध है कि कूलर में पानी बिल्कुल ना भरें.'

Advertisement

यूपी के तमाम जिले वायरल बुखार की चपेट में हैं. उन्नाव में चार दिन में 800 मरीज आए हैं. यहां डेंगू के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. देवरिया के सरकारी अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार के 100 बच्चे आए. जबकि 50 आईसीयू और जनरल वार्ड में भर्ती हैं. कानपुर के सरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ है. इनमें भी बच्चे ज्यादा हैं. हापुड़ के सरकारी अस्पताल में बीमार बच्चों को लेकर आई महिलाओं की भीड़ है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिरोजाबाद व अन्‍य जिलों में बुखार से मौतों पर जताई चिंता, यूपी सरकार पर साधा निशाना
* फिरोजाबाद में डेंगू से एक और बच्ची ने तोड़ा दम, बाइक पर शव ले जाने को मजबूर हुए परिजन
* यूपी: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार से मौत का आंकड़ा 47 पर पहुंचा, तीन डाक्टर निलंबित

Featured Video Of The Day
आज की 5 बड़ी खबरें | Waqf Law | Supreme Court | Mamata Banerjee | Robert Vadra |National Herald Case
Topics mentioned in this article