VIDEO: बारिश में सड़क लापता, सिपाही और उसकी पत्नी स्कूटर सहित नाली में गिरे

अलीगढ़ में सिपाही अपनी पत्नी के साथ स्कूटर से अस्पताल जा रहा था, जलजमाव के कारण सड़क के किनारे नाली नजर नहीं आई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अलीगढ़ में जलजमाव के चलते नाली में गिरे पुलिस कर्मी और उनकी पत्नी को चोटें लगी हैं.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में बारिश के पानी से भरी नाली में स्कूटर गिर जाने से एक पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी घायल हो गए. सिपाही अपनी पत्नी को पीछे की सीट पर बैठाकर अलीगढ़ के एक अस्पताल जा रहा था. जिस स्थान पर यहल हादसा हुआ वहां के वीडियो में स्कूटर चला रहा पुलिस कर्मी बारिश के पानी के बीच सड़क तलाशता हुआ दिखता है. इसी दौरान वाहन का आगे का पहिया किसी चीज से टकराता है और वे दोनों स्कूटर समेत नाली के अंदर गिर जाते हैं.

पुलिस कर्मी और उनकी पत्नी के नाली में गिरते ही लोग तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई देते हैं.

पुलिस कर्मी दयानंद सिंह ने कहा कि "हम स्कूटर पर थे और एक अस्पताल जा रहे थे. चूंकि नाला खुला था और बारिश के पानी के कारण उसमें पानी भर गया था, हमें उसके बारे में पता नहीं चला, जिससे हम स्कूटर के साथ उसमें गिर गए. हम दोनों को कुछ चोटें आई हैं." 

बताया जाता है कि घटना स्थल पर सीवर लाइन खुली हुई हैं और चोक हैं.

एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सरकार के बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया, "यूपी की स्मार्ट सिटी अलीगढ़. हमें किसे धन्यवाद देना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India
Topics mentioned in this article