Video: रील बनाने के लिए बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे करने वालों के साथ झांसी पुलिस ने कुछ ऐसा किया

Jhansi Viral Video: कोई भी काम अगर लोगों को नुकसान पहुंचाने लगे तो फिर वो अपराध हो जाता है. रील बनाने वाले भी कई बार अपनी हद पार कर आपराधिक काम करने लग रहे हैं. झांसी पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झांसी पुलिस ने इस मामले में आरोपी रीलबाज को गिरफ्तार कर लिया है.

Jhansi Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुर्खियां बटोरने के लिए इन दिनों बढ़ रहे रील के चलन से लोग कई बार खुद की तो कई बार दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही एक रीलबाज ने झांसी में अपने शौक के चक्कर में एक बुजुर्ग के साथ भद्दी हरकत कर दी. जिसे देखकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि यह रीलबाज किस हद तक जा सकते हैं. रीलबाज की हरकत वायरल होने के बाद लोग उस पर कमेंट कर रहे हैं.

हद कर दी 

दरअसल, डीके यदुवंशी नाम से बने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक दो वीडियो वायरल हुए. जिसमें बाइक पर दो युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं और अचानक पीछे बैठा युवक हाथ में स्प्रे लेता है और बगल से साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे कर देता है. इससे बुजुर्ग का पूरा चेहरा झाग से ढक जाता है और वह हक्काबक्का रह जाते हैं. सड़क पर ट्रैफ़िक के बीच की गई इस हरकत से बुजुर्ग किसी गाड़ी से टकराकर जख्मी भी हो सकते थे, लेकिन अपनी इस हरकत से बेफिक्र युवक बेशर्मी से हंसते हुए आगे निकल जाते हैं.

Advertisement

विनय यादव नाम के इस रीलबाज ने यह हरकत अपने साथियों के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट-चित्रा रोड पर फ्लाईओवर के पास की. बताया गया है कि रील के चक्कर में यह युवक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है. वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया. इसके बाद नवाबाद और सीपरी बाजार थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के खिलाफ कार्यवाही की.

Advertisement

एसपी सिटी ने क्या कहा?

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने इस मसले पर बताया कि जनपद झांसी के थाना नवाबाबाद क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया है. इसमें एक व्यक्ति जो स्वयं मोटरसाइकिल से चल रहा है, साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्नो कर रहा है. इसे चिन्हित करके पकड़ लिया गया है. वह खोड़न गांव थाना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला विनय यादव है. उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इस वीडियो में जो हरकत दिखाई जा रही है, यह निंदनीय होने के साथ वैधानिक भी नहीं है. इस ढंग से सड़क पर चलते हुए न्यू सेंस करना और बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्प्रे डालना गलत है, यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बड़ी घटना हो जाती.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jamtara: Cyber Crime की कुख्यात राजधानी में चुनावी महाभारत! Congress के इरफान अंसारी VS BJP की सीता सोरेन