VIDEO: महिला IPS अधिकारी ने अपनी ही पुलिस का 'टेस्ट' लेने के लिए बदला भेस, कर दी सशस्त्र लूट की रिपोर्ट

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर औरैया पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों में IPS चारु निगम को सुनसान-सी सड़क पर फोन पर बात करते देखा जा सकता है. उनकी कॉल के जवाब में तीन पुलिसकर्मी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IPS चारु निगम ने कुर्ता पहनकर, दुपट्टे से मुंह ढककर धूप का चश्मा पहन लिया, ताकि अधीनस्थ कर्मी-अधिकारी उन्हें पहचान न लें...
लखनऊ:

पुलिस की तत्परता जांचने के लिए उत्तर प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी ने अनूठा तरीका अपनाया, और भेस बदलकर एमरजेंसी नंबर डायल कर हथियारबंद लूट की फर्ज़ी सूचना पुलिस को दी. खुशी की बात यह है कि पुलिसकर्मी इस टेस्ट में पास हो गए.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी चारु निगम औरैया में पुलिस अधीक्षक (पुलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट या SP) के पद पर तैनात हैं. गुरुवार को उन्होंने एक कुर्ता पहना और दुपट्टे से मुंह को ढककर धूप का चश्मा पहन लिया, ताकि उन्हीं के अधीनस्थ कर्मी-अधिकारी उन्हें पहचान न लें. इसके बाद उन्होंने एमरजेंसी सेवा के नंबर 112 पर कॉल कर खुद को सशस्त्र लूट का शिकार बताया. उन्होंने कहा, "मैं सरिता चौहान बोल रही हूं, और मुझे दो हथियारबंद लोगों ने लूट लिया है..."

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर औरैया पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों में IPS चारु निगम को सुनसान-सी सड़क पर फोन पर बात करते देखा जा सकता है. उनकी कॉल के जवाब में तीन पुलिसकर्मी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिकायत सुनी और पूछताछ की, और वे यह नहीं जानते थे कि उन्हीं की अधिकारी उनके कामकाज पर निगरानी रखने के लिए यह सब कर रही हैं. एक घंटे तक इलाके के वाहनों के खंगालने के बाद टीम को एहसास हुआ कि शिकायत करने वाली 'घबराई और डरी' हुई महिला उन्हीं की वरिष्ठ अधिकारी है.

पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, IPS चारु निगम स्थानीय पुलिस का 'रेस्पॉन्स टाइम' जांचना चाहती थीं, जो उन्हें 'संतोषजनक' लगा.

Advertisement

एक मोटसाइकिल पर पीछे बैठकर सड़क के सुनसान हिस्से को ढूंढती IPS अधिकारी का एक वीडियो व्यापक तौर पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह संभवतः 'परीक्षा' लेने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश कर रही हैं.

--- ये भी पढ़ें ---
* केरल में नदी के बीचोंबीच लगा फुटबॉल स्टार लायनेल मेसी का 30-फुट ऊंचा कटआउट
* पाकिस्तान में रहता है 'रजनीकांत का हमशक्ल', वायरल हुईं तस्वीरें
* मां ने घर खरीदकर दिया सरप्राइज़, बच्चे का रिएक्शन देख रो पड़ेंगे आप

Advertisement

VIDEO: दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?