आत्‍महत्‍या या हादसा? वाराणसी में ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में ट्रेन के सामने आने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह चारों एक ही परिवार के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
लखनऊ :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के सामने आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद पति-पत्नी और दो बच्चों के शव रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद हुए हैं. यह घटना वाराणसी के बड़ागांव के बीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास की है. हालांकि भी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह घटना हादसा थी या फिर सुसाइड. 

जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के चार लोगों की मरुधर एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई, जिसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना विभाग को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और काफी संख्‍या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं. 

इमरजेंसी ब्रेक के बावजूद आए चपेट में  

बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात 8 बजकर 44 मिनट की है. तेज रफ्तार मरुधर एक्‍सप्रेस जैसे ही बीरापट्टी स्‍टेशन से आगे बढ़ी, उसी वक्‍त लोको पायलट को चारों नजर आए. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन चारों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने शवों को बरामद किया 

लोको पायलट और गार्ड ने वाराणसी कैंट स्‍टेशन को मेमो भेजकर घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस को बुलाया गया और जीआरपी को भी मौके पर भेजा गया. 

Advertisement

इस घटना में मृतकों के शव बुरी तरह से क्ष‍त-विक्षत हो गए. पुलिस की टीम ने 50 मीटर की दूरी पर बिखरे शवों को बरामद किया है. इन्हें रेलवे ट्रैक से हटाकर किनारे रखवाया गया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather
Topics mentioned in this article