वाराणसी में 40 साल से बंद पड़े शिव मंदिर में हो रहा साफ-सफाई का काम, जल्द शुरू होगा पूजा-पाठ

पिछले दिनों मुरादाबाद में भी गौरी शंकर मंदिर मिला था, जो 44 सालों से बंद पड़ा था. अब वाराणसी के मंदिर को भी पूजा-पाठ के लिए खोल दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाराणसी का बंद पड़े शिव मंदिर में साफ-सफाई शुरू.
वाराणसी:

मुरादाबाद के बाद अब वाराणसी में भी बंद पड़े मंदिर (Varanasi Shiv Temple Cleaning) को खोला गया है. मुस्लिम बहुल इलाक़े मदनपुरा में लगभग 40 साल पुराने बंद पड़े शिव मंदिर को प्रशासन ने खोल दिया है. मंदिर के अंदर साफ़ सफाई का काम शुरू हो गया है. बीते दिनों हिंदू पक्ष ने मंदिर को लेकर मुद्दा उठाते हुए इसे खुलवाने की मांग की थी. तब प्रशासन ने दस्तावेज़ चेक करके कार्रवाई करने की बात कही थी. आज प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोलकर अंदर साफ़ सफ़ाई कराई जा रही है. किसी तरह का कोई विरोध या आक्रोश इसे लेकर सामने नहीं आया है. स्थिति बिल्कुल सामान्य है.

40 साल से बंद पड़े मंदिर में हो रही साफ-सफाई

माना जा रहा है कि मंदिर में जल्द पूजा-पाठ शुरू कराया जा सकता है. यह शिव मंदिर 40 सालों से बंद पड़ा हुआ था. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने पूजा-पाठ की मौलिक परमिशन हिंदू समाज को दे दी है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि हिंदू समाज को मंदिर में पूजा करने का अधिकार है.

खास बात यह है कि इलाके के लोगों को भी इससे कोई परेशानी नहीं है. हालांकि फिर भी प्रशासन का आदेश है कि मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान कानून-व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए. अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मुरादाबाद में भी मिला था 44 साल से बंद पड़ा मंदिर

पिछले दिनों मुरादाबाद में भी गौरी शंकर मंदिर मिला था, जो 44 सालों से बंद पड़ा था. जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम को गर्भगृह की खुदाई के दौरान मलबे में शिवलिंग दबा मिला था. साथ ही कई खंडित प्रतिमाएं भी खुदाई में मिली थीं. जानकारी सामने आई थी कि साफ-सफाई के बाद मंदिर में फिर से ईश्वर की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी.अब वाराणसी के शिव मंदिर को भी पूजा-पाट के लिए खोला जा रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War