आगरा में वंदे भारत ट्रेन से टकराया जानवर, इंजन का अगला हिस्सा डैमेज

जानवर के टकराने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. जिससे वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेलवे की टेक्निकल टीम की जांच के बाद ट्रेन रवाना
आगरा:

उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) हादसे का शिकार हो गई. दरअसल पटरियों पर फर्राटा भर रही वंदे भारत ट्रेन से जानवर जा टकराई. वंदे भारत ट्रेन से जानवर के टकराने से इंजन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है. जानवर के टकराने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. जिससे वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया, ये हादसा आगरा में छलेसर और एत्मादपुर के बीच हुआ. 

काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही वंदे भारत ट्रेन

ट्रेन जानवर से तब टकराई जब गाड़ी वाराणसी से आगरा आ रही थी, घटना के बाद काफी देर तक वंदे भारत ट्रेन रुकी रही. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने पर रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर आकर ट्रेन की जांच की, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. सोमवार को आगरा वापस लौटते समय छलेसर से एत्मादपुर के बीच ट्रेन से बेसहारा पशु टकरा गया था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज के साथ ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

टेक्निकल टीम की जांच के बाद रवाना हुई ट्रेन

लोको पायलट द्वारा ट्रेन रोकने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने मुआयना किया और आधे घंटे बाद ट्रेन कैंट स्टेशन के लिए रवाना हुई, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान ट्रेन की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. आगरा से बनारस चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हर दिन चलती है. यह ट्रेन सुबह छह बजे आगरा कैंट स्टेशन से चलकर दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचती है. वहीं दोपहर 3.20 बजे वाराणसी से चलकर रात 10.20 बजे कैंट पहुंचती है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा