उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मौसम (Uttarakhand Weather) का कहर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग के लोगों का बुरा हाल है. तेज बारिश (Rudraprayag Rain) की वजह से बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. अगस्त्यमुनि में विजयनगर गदेरा में उफान देखा जा रहा है. इस वजह से गदेरे के किनारे खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा स्कूटी और बाइकें मलबे की चपेट में आकर पानी में बह गईं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR को फिर डराएगा आंधी-तूफान ! घर से निकलने से पहले सावधान, IMD का ये अलर्ट जरूर देखें
तेज बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग जिले के दरमोला गांव में भी भारी नुकसान हुआ है. कहीं टिन शेड उड़ गए तो कहीं कीमती सामान पानी में बह गया.
शुक्रवार रात आए तेज आंधी-तूफान की वजह से कई घरों और गौशाला की उड़ी छत भी उड़ गई. मौसम के तेवर अभी भी तल्ख बने हुए हैं. उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है.
रुद्रप्रयाग,पौड़ी और नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों में अंधड़ के साथ तेज बारिश और बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. तेज हवाओं के साथ बारिश ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है.
शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में आए आंधी-तूफान और भारी बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. कई वाहन गदेरे में मलबे के साथ बह गए. वहीं कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. लोग अपने-अपने नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम होते-होते कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर 40-50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है.