उत्तर प्रदेश: महाकुम्भ में 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर सकेंगे पर्यटक

हेलीकाप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुम्भ नगर:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुम्भ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकाप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे. एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. पहले यह किराया 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था.

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकाप्टर की सवारी सात से आठ मिनट की होगी और 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से इसे शुरू किया जायेगा.

हेलीकाप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी.

विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने की तैयारी में है, जिसके लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: देखें महाकुंभ के लिए कैसे हैं प्रशासन के इंतजाम | UP News | MahaKumbh Amrit Sanan