अब जेल में चक्की पीसिंग, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे लेटकर रील बनाना युवक को पड़ा भारी

रेलवे अधिकारियों के आदेश के बाद जीआरपी उन्नाव ने रील बनाने वाले युवक रंजीत चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी रंजीत उन्नाव के न्योतनी थाना हसनगंज का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उन्नाव:

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. यहां तक की अपनी जिंदगी को खतरे में डालने से भी पीछे नहीं हटते. रील बनाने की दीवानगी का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है. जहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था. युवक की वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस के सामने आया. जीआरपी उन्नाव ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्नाव के कुसुम्भी रेलवे स्टेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस रील में ट्रेन युवक के ऊपर से गुजरती दिखाई दे रही है. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. 

रेलवे अधिकारियों के आदेश के बाद जीआरपी उन्नाव ने रील बनाने वाले युवक रंजीत चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी रंजीत उन्नाव के न्योतनी थाना हसनगंज का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics