बाइक शोरूम के गार्ड पर गिरा भारी-भरकम गेट, तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत, दिल दहला देगा वीडियो

मुरादाबाद में शताक्षी होंडा के शोरूम में रविन्द्र नाम का सिक्योरिटी गार्ड तैनात था. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब वह मेन गेट बंद कर रहा था, तभी गेट उसके ऊपर गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुरादाबाद में शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान गेट गिरने से मौत हो गई.
  • घटना मुरादाबाद के शताक्षी होंडा शोरूम में हुई, जब गार्ड रविन्द्र गेट बंद कर रहा था.
  • गार्ड काफी समय तक गेट के नीचे से निकलने की कोशिश करता रहा, पर नाकाम रहा.
  • सीसीटीवी में दिखा कि काफी देर तक गार्ड तड़पता रहा, पर कोई मदद के लिए नहीं आया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुरादाबाद:

मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक बाइक शोरूम पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को शायद ही पता होगा कि जिस शोरूम की हिफाजत करने के लिए वह आया है, वही उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा. गार्ड जब ड्यूटी पर था, तभी उसके ऊपर शोरूम का लोहे का बड़ा सा गेट गिर गया और दबने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

घटना मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र की है. यहां शताक्षी होंडा का शोरूम है. यहां रविन्द्र नाम का एक सिक्योरिटी गार्ड काम करता था. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब वह शोरूम के मेन गेट को सरकाकर बंद कर रहा था, उसी समय गेट अचानक सिक्योरिटी गार्ड रविन्द्र के ऊपर गिर गया. भारी-भरकम गेट के नीचे दबने से रविन्द्र की मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि मेन गेट गिरने के काफी देर तक सिक्योरिटी गार्ड उसके नीचे दबा रहा. उसने बाहर निकलने की काफी कोशिशें भी कीं लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण कामयाब नहीं हुआ. चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी देर तक गार्ड गेट के नीचे दबा रहा, लेकिन किसी को पता ही नहीं चला.

Advertisement

बाद में जब आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बाहर निकालने की कोशिश की. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गेट इतना भारी था कि पांच लोगों भी उसे उठा नहीं पा रहे थे. जैसे-तैसे और लोगों को बुलाकर गेट के नीचे से घायल सिक्योरिटी गार्ड रविन्द्र को निकाला गया.  

Advertisement

पूरे मामले की इलाका पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया है. घटना की जांच की जा रही है. दर्दनाक हादसे की सिक्योरिटी गार्ड की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubman Gill ने भारत की बर्मिंघम टेस्ट में जीत के बाद क्या कहा? | India Beat England At Edgbaston
Topics mentioned in this article