- UP के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से अपनी नाराजगी जताई है
- मंत्री सुरेश राही ने बिजली विभाग की अनदेखी के कारण पावर हाउस पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया है
- सीतापुर के कोरया उदयपुर गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग पंद्रह दिनों से बिजली सप्लाई बाधित थी
उत्तर प्रदेश के मंत्री भी बिजली विभाग के अधिकारियों से परेशान हो गए हैं. मंत्रियों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी भी इज्जत नहीं करते हैं और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद ही कारागार राज्य मंत्री ने ऐसा कहा है. उन्होंने कहा, "बिजली विभाग की नजरों में ना ही हम मंत्रियों की इज्जत है और न ही जनता की इज्जत है". राज्य मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने बिजली विभाग की कार्यशैली से परेशान होकर पावर हाउस पर धरने पर बैठ गए.
सीतापुर के हरगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश राही उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री है. उनके इलाके के कोरया उदयपुर गांव में पिछले 15 दिनों से लाइट नहीं आ रही थी और ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते ग्रामीण काफी परेशान थे. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव वाले मंत्री सुरेश राही के पास पहुंचे और शिकायत की.
जनता की परेशानी को देखते हुए मंत्री सुरेश राही भी गांव पहुंच गए और टेलिफोनिक अधिकारियों से बातचीत की लेकिन जेई ने मंत्री से कहा कि मेरे पास टाइम नहीं है आप ट्रांसफार्मर लेकर आ जाओ. मामले में ऊर्जा मंत्री ने जेई को सस्पेंड कर दिया. मंत्री सुरेश राही ने कहा कि बिजली विभाग की नजरों में ना ही मंत्री की इज्जत और ना ही जनता की इज्जत है.