Uttar Pradesh : छत पर खड़े होकर मारपीट का VIDEO बनाने वाले नौजवान को मारी गोली, वारदात कैमरे में कैद

संभल के एस पी चक्रेश मिश्र का कहना है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वीडियो वायरल हो रहा है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के संभाल जिले में छत पर खड़े होकर मारपीट का वीडियो बनाने वाले एक नौजवान को गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीचे गली में दो पक्ष लड़ते नज़र आते हैं और एक लड़का जिसका नाम शिवम है. वह छत पर खड़े होकर अपने मोबाइल फोन से लड़ाई का वीडियो बना रहा है.

तभी कोई नीचे गाली निकालते हुए उसे मारने को ललकारता है. उसके बाद गोली चलने की आवाज आती है और वीडियो बनाने वाले लड़के की चीख सुनाई देती है. उसके जिस्म से खून का फुव्वारा छूटता है और उसके खून की छीटें उसके कमरे में कैद होती हैं. फिर वह गोली चलाने वाले का नाम लेते हुए चीख-चीख कर कहता है कि "श्रीपाल ठेकेदार ने उसे गोली मार दी है." छत पर गिरने के बाद भी वह गोली मारने वाले का नाम बताता रहता है.

दिल्ली : द्वारका कोर्ट में वकील चैंबर के बाहर चली गोली, एक शख्स की मौत

इस झगड़े की वजह वहां रहने वाले विजेंद्र और श्रीपाल के परिवार के बच्चों की लड़ाई बताई जा रही है. गोली कांड में उस वक्त गली से गुज़र रहे एक राहगीर नवरत्न की मौत हो गयी थी और किशनपाल नाम के एक शख्स को गोली लगी थी. किशनपाल का अभी इलाज चल रहा है, लेकिन छत पर वीडियो बनाने वाले शिवम नाम के जिस लड़के को गोली लगी थी,उसकी सोमवार को अस्पताल में मौत हो गयी. 

बाड़ा हिंदूराव इलाके में फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पांच बदमाशों को गोली लगी

संभल के एस पी चक्रेश मिश्र का कहना है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दिल्ली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 बदमाशों को लगी गोली

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: असम की खदान में अब भी फंसे मज़दूर कब बाहर आएंगे? | News@8