उत्तर प्रदेश: तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर लेटे हनुमान जी के दर्शन पर रोक

लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के महंत बलबीर गिरि ने बताया कि महाकुम्भ के अमृत स्नान ‘मकर संक्रांति’ (14 जनवरी), ‘मौनी अमावस्या’ (29 जनवरी) और ‘बसंत पंचमी’ (तीन फरवरी) को मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुम्भ नगर:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुम्भ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए संगम तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर दर्शन के लिए बंद रहेगा. मंदिर के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के महंत बलबीर गिरि ने बताया कि महाकुम्भ के अमृत स्नान ‘मकर संक्रांति' (14 जनवरी), ‘मौनी अमावस्या' (29 जनवरी) और ‘बसंत पंचमी' (तीन फरवरी) को मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में श्रद्धालुओं से मंदिर का शिखर दर्शन कर प्रस्थान करने का अनुरोध किया जाएगा. गिरि ने बताया कि मंदिर में एक साथ 5,000 लोग जा सकते हैं और लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग यहां आएंगे. उन्होंने बताया कि इन दिनों में मंदिर में अनुष्ठान कर हनुमान जी से लोगों की सफल और मंगल यात्रा की कामना की जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025 में Indira Gandhi पर तंज कसते हुए PM Modi ने क्या कुछ कहा? | Banking Sector