लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे योगी आदित्यनाथ के आश्रम का रखवाला कहा जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आदित्यनाथ के मठ के लंबे-चौड़े आंगन में रोज दाने बिखेरे जाते हैं
एक बिल्ली है जो हमेशा आदित्यनाथ के साथ बैठकर ही खाना खाती है
लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे आश्रम का रखवाला कहा जाता है.
लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे आश्रम का रखवाला कहा जाता है. आश्रम के लोग कहते हैं कि जब योगी यहां नहीं होते हैं तो कुत्ता कालू ही सरदार की भूमिका में नजर आता है.
योगी अगर आसपास के इलाके में जाते हैं तो कुत्ता कालू उनके साथ होता है. आश्रम में भीड़ कितनी भी हो, एक आवाज पर कालू उनके पास पहुंचता है और योग में बैठ जाता है.
मंदिर में एक बिल्ली है जो हमेशा आदित्यनाथ के साथ बैठकर ही खाना खाती है. इस बिल्ली को खीर पसंद है, इसलिए उसके लिए रोज खीर बनवाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर आदित्यनाथ की कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वे बंदर और कुत्ते साथ बैठे दिखाए दे रहे हैं.
मालूम हो कि आदित्यनाथ अक्सर अपने भाषणों में गौ हत्या रोकने की बात करते हैं. चुनावी भाषणों में उन्होंने यहां तक कहा था कि सत्ता में आते ही वे गौ हत्या पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा देंगे.
नोट: यह खबर मीडिया में अलग-अलग मौकों पर योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयानों पर आधारित हैं.
Featured Video Of The Day
News Reel: 25 सेकेंड में देखें आज की बड़ी खबरें | Pahalgam Terror Attack Updates | NDTV India