पास में लगीं दुकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
उत्तर प्रदेश में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर सांड ने हमला कर दिया. इस हमले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांड राम त्यागी को जोरदार टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है. ये घटना दोयमी गांव की है. जानकारी के अनुसार राम त्यागी किसी काम से कन्हीं जा रहा थे. तभी पीछे से आ रहे सांड ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान राम त्यागी दो फिट तक हवा में उछालकर जमीन पर गिर गए. हादसे में राम त्यागी की रीढ की हड्डी और कंधे में चोट आई है.
सांड के हमले से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. किसी तरह से वहां से सांड को भगाया गया और घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं पास में लगीं दुकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
रिपोर्ट:मौ अदनान हापुड
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: महागठबंधन की करारी हार पर धर्मेंद्र प्रधान का तीखा जवाब | RJD | NDA | JDU














