उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक छह साल की मासूम बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला. खूंखार कुत्तों ने मासूम के शरीर के कई हिस्सों को भी बुरी तरह नोच डाला. पूरा मामला बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के हजरत पुर गांव से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आसपास के कुछ आवारा कुत्ते इकट्ठा होकर आ गए और बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची के साथ कई अन्य बच्चे भी खेल रहे थे. लेकिन सभी बच्चे मौके से जान बचाकर भाग निकले. लेकिन दौड़ती हुई बच्ची को कुत्तों ने गिरा दिया और उसके शरीर के कई अंगों को काट लिया. जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गई.
इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत
गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्ची को किसी तरीके से बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. बच्ची को गंभीर रूप से जख्मी होने के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल से राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. जहां की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बच्ची के अंगों को काटा
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची के पिता ने बताया कि कुत्तों ने बच्ची के अंगों को काट लिया. जिससे उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए. गले की सांस नली कट जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.