उत्तर प्रदेश एटीएस ने आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. ये लोग हनी ट्रैप के जाल में फंसकर आईएसआई के इशारे पर महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें भेजते थे. रवींद्र कुमार नाम के इस हैंडलर को आगरा से गिरफ्तार किया गया है. ये शख़्स फिरोजाबाद में आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्ज मैन के पद पर काम कर रहा था.
आरोपी के मोबाइल से मिली कई गोपनीय जानकारी
आरोपी रवींद्र कुमार के मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी मिली है. इसमें फैक्ट्री की प्रोडक्शन रिपोर्ट से लेकर कई अन्य गोपनीय जानकारी शामिल है.
फेसबुक के ज़रिए नेहा शर्मा नाम की जासूस से बीते साल रवींद्र की दोस्ती हुई थी. आरोपी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे हैं. यूपी एटीएस ने रवींद्र सिंह के साथ उसके साथी को भी आगरा से गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.