यूपी उपचुनाव: अफजाल अंसारी ने बता दिया मऊ से कौन चुनाव लड़ेगा 

चुनाव आयोग ने अभी तारीख तय नहीं की है पर मऊ से बीजेपी से टिकट किसे मिलेगा? समाजवादी पार्टी से कौन लड़ेगा? इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अफजाल अंसारी चाहते हैं कि उनके बेटे अब्बास अंसारी आगामी चुनाव लड़ें और विधायक बनें.
  • अब्बास अंसारी को कोर्ट से दो साल की सजा मिली, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई.
  • यूपी के स्पीकर ने मऊ सीट पर उप चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देशित किया है.
  • अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अफजाल अंसारी चाहते हैं कि अब्बास अंसारी ही चुनाव लड़ें. चुनाव जीत कर फिर विधायक बनें. मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास को कोर्ट से दो साल की सजा हो गई है. जिसके बाद विेधानसभा की उनकी सदस्यता भी चली गई है. यूपी के स्पीकर ने चुनाव आयोग को मऊ सीट पर चुनाव कराने को कहा है. जाहिर हैं ऐसे में मऊ विधानसभा सीट पर उप चुनाव होंगे. मुख्तार अंसारी यहां से पांच बार विेधायक रहे. जेल में रह कर भी वे चुनाव जीतते रहे थे. पर पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने ये सीट अपने बेटे अब्बास के लिए छोड़ दी. 

अभी तय नहीं हुई तारीख 

चुनाव आयोग ने अभी तारीख तय नहीं की है पर मऊ से बीजेपी से टिकट किसे मिलेगा? समाजवादी पार्टी से कौन लड़ेगा? इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अखिलेश यादव ने अंसारी परिवार पर फैसला छोड़ दिया है. अंसारी परिवार जिसे चाहेगा वही उप चुनाव लड़ेगा. कभी चर्चा ये उठी कि मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी चुनाव लड़ सकते हैं. फिर ये बात आई कि उन पर भी कुछ मुकदमे हैं. तो ऐसे में अफजाल अंसारी की बेटी को ही टिकट मिल जाए लेकिन मंगलवार को इन सभी चर्चाओं पर ब्रेक लग गया है. 

5 जुलाई को बड़ा फैसला 

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. अब्बास अंसारी को अदालत से इंसाफ मिलेगा. मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट से अब्बास अंसारी को सजा हुई है. इस फैसले के खिलाफ वो सेशन कोर्ट गए हैं. इस केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला 5 जुलाई को आना है. अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें भी सजा हुई थी. उनकी भी संसद सदस्यता चली गई थी मगर सुप्रीम कोर्ट ने उनके हक में फैसला किया. अब्बास के साथ भी यही होगा. अफजाल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अब्बास अदालत से बरी हो जायेंगे. 

Advertisement

पहली बार 2022 में बने विधायक 

मुख़्तार अंसारी से बड़े बेटे अब्बास पहली बार साल 2022 में मऊ सदर से विधायक बने थे. वो सुहेलदेव समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उस समय ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन था. लेकिन बाद में राजभर बीजेपी के साथ हो गए. वहीं अब्बास समाजवादी पार्टी के साथ हो लिए. अंसारी परिवार से अफजाल अंसारी सांसद हैं जबकि मन्नू अंसारी समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: Raj Thackeray पर पोस्ट करने वाले शख्स के घर MNS कार्यकर्ताओं का हंगामा