उत्तर प्रदेश के इटावा में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ 6 दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने लड़की को नशीला पद्धार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला इटावा के भरथना थाना क्षेत्र का है, जहां एक 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. 26 अप्रैल को छात्रा साइकिल से सब्जी लेने बाजार जा रही थी, तभी कार में बैठे आरोपी ने उसे जबरन अगवा कर लिया. पीडि़ता ने बताया, 'मैं सब्जी लेने के लिए घर से साइकिल पर निकली थी. घर से कुछ दूर मैं पुलिया के पास पहुंची थी, तभी एक कार रुकी उसमें एक से एक लड़का उतरा जिसने मुझसे एक पता पूछा. इसी दौरान उसने मुझे जबरन गाड़ी में खींच लिया.'
छात्रा ने बताया, 'कुछ देर बाद आरोपियों ने गाड़ी रोकी और मुझे पानी पीने के लिए दिया. मैंने मना किया, तो उन्होंने जबरन मुझे पानी पिला दिया. इसके बाद मुझे होश नहीं रहा. इसके बाद वे मुझे एक होटल में ले गए, जहां मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद मुझे धमकी भी दी कि अगर मैंने किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा. मैं कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हे.'
पीडि़ता के पिता ने बताया, 'मैं दिल्ली में रहता हूं और मेरी बेटी अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहती है. मेरी बेटी 26 अप्रैल से लापता थी, जो 1 मई को मिली है. इस दौरान इसे कई जगह ले जाया गया और गलत काम किया है. हमारी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए.'
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने छात्रा को होटल में ले जाकर नशीला पद्धार्थ पिलाया और लगातार 6 दिनों तक उसके साथ गलत काम किया, ऐसा आरोप है.पीड़िता के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सैफई से छात्रा को बरामद किया गया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है.