VIDEO: थाम लिया बालकनी से गिरती पत्नी का हाथ, फिर भी नौ मंज़िल से गिर गई, और फिर ये हुआ

गाजियाबाद : बताया जा रहा है कि महिला को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर महिला के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. महिला के होश में आने के बाद महिला के बयान लिए जाएंगे, जिससे आगे की तस्वीर मामले में साफ हो पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गाजियाबाद : 9वें फ्लोर से कूदी महिला
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक पॉश सोसाइटी के नौवें  फ्लोर से एक महिला संदिग्ध हालत में नीचे गिर गई. बालकनी में खड़े पुरुष ने महिला को बचाने की काफी कोशिश की और गिरती हुई महिला का हाथ पकड़ लिया, लेकिन महिला का हाथ छूटा और खौफनाक हादसा पेश आ गया.  मामले से जुड़ा लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला बालकनी से नीचे की तरफ लटकी हुई है और एक व्यक्ति उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. पलक झपकते ही महिला का हाथ छूट जाता है.

हादसा वीडियो क्रॉसिंग रिपब्लिक की जानी-मानी सोसाइटी का है. हादसा कल शाम का बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने नौंवे फ्लोर पर एक महिला और एक पुरुष को झगड़ा करते  हुए देखा. बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष पति पत्नी हैं. इसी बीच अचानक महिला नीचे की तरफ लटक जाती है. कहा जा रहा है कि महिला ने झगड़े के दौरान बालकनी से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन महिला का पति बालकनी से नीचे गिरने से पहले ही महिला का हाथ थाम लेता है. मगर चंद सेकेंड में ही महिला का हाथ छूट जाता है और फिर वह नीचे गिर जाती है. मामले में औपचारिक तौर पर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसा और आत्महत्या की कोशिश के मामले पर पुलिस जांच कर रही है. 

Advertisement

(डिस्क्लेमर : इस वीडियो के दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं)

बताया जा रहा है कि महिला को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर महिला के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. महिला के होश में आने के बाद महिला के बयान लिए जाएंगे, जिससे आगे की तस्वीर मामले में साफ हो पाएगी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand: Latehar में Naxal Encounter में मारे गए 15 लाख के 2 इनामी नक्सली | NDTV India
Topics mentioned in this article