यूपी: पुरानी रंजिश में चाचा भतीजे ने की युवक की हत्या

पुलिस पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है उसके ऊपर मुन्ना गोशी के बेटे की हत्या का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ में युवक की मिली लाश, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक खाली मकान से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू की तो पता चला कि किसी ने युवक की हत्या की गई है. जांच आगे बढ़ी और इस हत्याकांड की परते खुलती चली गईं. पुलिस की जांच में पता चला कि जिस युवक का शव मिला है वो मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है. युवक की हत्या पुरानी रंजिश के तहत की गई है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान मुन्ना गोशी और उसके भतीजे के रूप में की है. 

पुलिस पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है उसके ऊपर मुन्ना गोशी के बेटे की हत्या का आरोप है.रायबरेली कोतवाली में मुकदमा भी चल रहा है युवक पेशी पर आया था और मुंबई में कमाता था. मुन्ना गोशी रायबरेली में सिंचाई विभाग में ठेके पट्टे का काम करता है. इस हत्याकांड को लेकर डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शव शिनाख्त और मुन्ना के साथी भतीजे की पहचान के लिए रायबरेली कोतवाली में सूचना की दी गई है. अब तक की जांच में पाया गया है कि मृतक युवक और आरोपी रायबरेली का रहने वाले है. 

आपको बता दें कि मकान मालिक सईद जो कि इस घटना के गवाह और चश्मदीद हैं ने एनडीटीवी को बताया कि मेरे सामने ही युवक को मकान में मुन्ना गोशी और उसके भतीजे ले गए.मैं बाहर ही खड़ा था इसके बाद अंदर मारपीट की आवाज आने लगी. थोड़ी देर बाद वे लोग बाहर निकले और भाग गए. इसी मकान का सौदा मैंने मुन्ना गोशी से किया था. पुलिस को मकान मालिक की भी भूमिका इस मामले में संदिग्ध लग रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi में बेरोजगार हुए कंस्ट्रक्शन मजदूरों को मुआवजा का वादा, क्या है जमीनी हकीकत?
Topics mentioned in this article