1 ऑटो में 14 स्कूली बच्चे... यूपी ट्रैफिक पुलिस का जवान भी देखकर रह गया दंग, आप भी देखें वीडियो

एक ऑटो में बच्चों को इस तरह से ठूंस कर ले जाना गैर-कानूनी होने के साथ-साथ बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा भी है. अगर किसी वजह से कोई हादसा हो जाए तो इस स्थिति में बच्चों को ज्यादा चोट आने की भी संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झांसी में ऑटो चालक ने तोड़ा नियम
झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूपी ट्रैफिक पुलिस का एक जवान स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो को रोकता है और बाद में उसके अंदर बैठे बच्चों को बाहर आने को कहता है. जब वह ऑटो में बैठे बच्चों की गिनती करता है तो वो भी हैरान रह जाता है. इस ऑटो में दो चार नहीं बल्कि कुल 14 स्कूली बच्चे सवार थे. 

वीडियो में दिख रहा है कि बीकेडी चौराहे पर किस तरह से ट्रैफिक पुलिस का जवान बच्चों को ऑटो से उतरने को कह रहा है. ये वीडियो कई मायनों में हैरान करने वाला है. एक ऑटो में बच्चों को इस तरह से ठूंस कर ले जाना गैर-कानूनी होने के साथ-साथ बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा भी है. अगर किसी वजह से कोई हादसा हो जाए तो इस स्थिति में बच्चों को ज्यादा चोट आने की भी संभावना है. हालांकि, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ चालान जारी किया है. (इनपुट विनोद कुमार गौतम) 

Featured Video Of The Day
Prem Kumar बने बिहार विधानसभा के स्पीकर, सर्वसम्मति से हुआ चुनाव | Bihar Assembly | Breaking News
Topics mentioned in this article