UP: घरवालों के सामने ही अस्पताल से नवजात को उड़ा ले गए चोर, पड़ताल में जुटी पुलिस

बच्चे के पिता के मुताबिक रात 2 बजे परिवार वालों की आंख लग गई. करीब 1 घंटे बाद जब परिवार के लोग उठे तो नवजात बालक गायब था. जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चा चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज से 7 दिन का नवजात बच्चा चोरी.
  • पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की.
  • सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की गई, लेकिन अधिकतर खराब थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज से 7 दिन के नवजात के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नवजात के चोरी होने की घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्यूटी पर तैनाती स्टाफ के अलावा सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की और मेडिकल कॉलेज लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की. लेकिन इस दौरान अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब निकले. 

अस्पताल के वार्ड से एक 7 दिन का नवजात बच्चा सुबह किसी अज्ञात महिला ने चोरी कर लिया. हरियावां थाने के बिलहारी गांव के रहने वाले शिवाकांत दीक्षित की पत्नी निधि दीक्षित को 19 जून को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन के जरिए उन्होंने एक नवजात बालक को जन्म दिया. परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन में कुछ दिक्कत की वजह से निधि और उनके बच्चे को अस्पताल में ही रोका गया था. निधि की दादी, नानी और पिता सारे लोग अस्पताल में ही मौजूद थे.

जांच में जुटी पुलिस

बच्चे के पिता के मुताबिक 2 बजे रात में परिवार वालों की आंख लग गई. करीब 1 घंटे बाद जब परिवार के लोग उठे तो नवजात बालक गायब था. जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. बच्चे के वार्ड से गायब होने की सूचना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद सुरक्षा गार्ड और अस्पताल प्रशासन ने बच्चों की खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं लग सका. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

Advertisement

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में मौजूद अस्पताल के कर्मियों , सुरक्षा गार्ड और परिवार वालों से जानकारी ली. इसके अलावा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया गया. लेकिन अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब निकले. फिलहाल पुलिस ने शिवाकांत दीक्षित की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

मो. आसिफ की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
CJI Gavai के साथ 20 जजों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का संदेश दिया| Manjinder Sirsa | Delhi News
Topics mentioned in this article