उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निखिल कुमार की पिटाई से हुई मौत के मामले में वांछित चल रहे आरोपी शिक्षक अश्विनी सिंह को पुलिस ने ग्वारी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. घटना 26 सितंबर की है. औरैया एसपी चारू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया है कि अछल्दा में बसौली गांव निवासी छात्र निखिल की शिक्षक अश्विनी सिंह ने पढ़ाई के दौरान पिटाई कर दी थी जिसमें इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई थी.
मौत के बाद जमकर हंगामा, बवाल और आगजनी हुई, जिसमें 35 नामजद और 2 से ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी शिक्षक अश्विनी सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार दबिश दी जा रही थी. बाद में मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
* छात्रा से 'कॉन्डोम' वाली टिप्पणी पर फंस गईं IAS अधिकारी, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश
* कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे अशोक गहलोत, "सोनिया गांधी से मांगी माफी"
MP: ASI ने खोज निकाले 1,000 साल पुराने मंदिर और गुफाएं