VIDEO : कांग्रेस की 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन में भगदड़ जैसे हालात, ज़्यादातर चेहरों से मास्क भी थे नदारद

घायल तीन लड़कियों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन में भगदड़ जैसे हालात देखने को मिला. जहां कई छात्राएं गिर गईं, जिससे कइयों को चोट पहुंची है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाओं और किशोरियों के चेहरे से मास्क भी गायब था. बिना मास्क के मैराथन में हिस्सा लेने वाली किशोरियों की काफी संख्या थी. जैसे ही दौड़ शुरु हुई, आगे की कुछ महिलाएं गिर गई. जिसके बाद पीछे से आ रही भीड़ रुक नहीं रही थी. हालांकि, वहां खड़े कई लोगों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की. लेकिन फिर भी करीब 20 लड़कियां जमीन पर गिर गई थीं. इस दौरान चीख-पुकार भी मची, कई बच्चियों के जूते चप्पल सड़क पर बिखरे हुए थे.

इसमें घायल तीन लड़कियों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची है.

Advertisement

UP: अमित शाह के रोड शो से लेकर सपा की रैली और कांग्रेस की मैराथन तक, ऐसे उड़ रहीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

Advertisement

कांग्रेस नेता और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसका आयोजन किया था. उनका कहना है कि इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. ऐरन ने कहा, 'हजारों की भीड़ वैष्णो देवी भी गई थी. उसके बारे में क्या? देखिए, ये इंसानी फितरत होती है कि पहले हम आगे बढ़े, पहले हम. ये स्कूली छात्राएं हैं और वे केवल थोड़ी बहुत भागदौड़ हो गई. लेकिन अगर किसी को किसी कारण से बुरा लगा है, तो मैं कांग्रेस की तरफ से माफी मांगना चाहती हूं. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश भी हो सकती है.'

Advertisement
Topics mentioned in this article