UP: ये कैसी सनक! शादी के लिए किया मना तो नाबालिग पर कर दिया हमला

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसपर हत्या के प्रयास और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता के परिवार के अनुसार आरोपी लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 16 वर्षीय किशोरी पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. इस युवती पर ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि इसने आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इस वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है. हमले में लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है और अस्पताल में भर्ती है. वहीं पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार लड़की पर ये हमला उस समय किया गया जब लो कोचिंग से अपने घर लौट रही थी. लड़की कक्षा 12 की छात्रा है. 

तेज हथियार से किया हमला

 आरोपी ने लड़की को रास्ते में पकड़ा और उसपर तेज हथियार से हमला कर दिया. जिसमें लड़की को गंभीर चोटें आईं और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी लंबे समय से लड़की को परेशान कर रहा था और उससे शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था. इस घटना से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

रिपोर्ट- रोहित पांडे

Featured Video Of The Day
Gaza पर Israel ने क्यों बरसाई थी मौत? PM Netanyahu का बड़ा खुलासा, Hamas पर गंभीर आरोप!
Topics mentioned in this article